दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे खरीदने का प्लान करने वालों के लिए बेहद खुशी की खबर है.

Realme GT 7 Pro की पहली सेल 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहली सेल में फोन बैंक ऑफर के तहत कम कीमत में मिलेगा. फोन में 16 GB तक रैम के साथ 512 GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है.

इस फोन में बड़े एमोलेड डिस्प्ले के साथ नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 120 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन में दमदार कैमरे के साथ अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड मिलता है. यानि की इस फोन की मदद से पानी के अंदर भी फोटोग्राफी की जा सकती है.

भारत में रियलमी जीटी 7 प्रो की 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 59999 रूपये और 16 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 65999 रूपये है. ये फोन दो कलर ऑप्शन मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे में मिलेगा.

रियलमी जीटी 7 प्रो की पहली सेल 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉट कॉम, अमेजन और मेनलाइन चैनल्स पर शुरू होगी. इसे खरीदने वाले लोग रियलमी और अमेजन की साइट पर जाकर इसके दोनों वैरियंट पर 3000 रूपये के बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

इसके साथ ही 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई और एक साल का एडिशनल स्क्रीन डैमेज इंश्ययोरेंस भी पा सकते हैं. इसके अलावा मेन चैनल्स पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई, 24 महीने तक के इंस्टॉलमेंट ऑप्शन, एक साल का एडिशनल स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस और 02 साल की वारंटी के साथ समान बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. बैंक ऑफर के जरिए फोन के दोनों वैरियंट पर 3 हजार रूपये की बचत हो सकती है.

रियलमी जीटी 7 प्रो में 6.78 इंच का एलटीपीओ एमोलेड पैनल है जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और अधिकतम 120 हर्टज स्क्रीन रिफ्रेश रेट देता है. डिस्प्ले में क्वाड कर्व्ड स्क्रीन है और ये डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 प्लस कंटेंट को सपोर्ट करता है. फोन की बॉडी एल्युमीनियम से बनी है और इसमें एजी ग्लास रियर पैनल दिया गया है.

धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए ये फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसका वजन 222 ग्राम है और इसमें ढेर सारे एआई फीचर्स मौजूद हैं. भारत में ये पहला फोन है जो नए स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट के साथ्ज्ञ आ रहा है.

कंपनी इस फोन पर 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 04 साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान कर रही है. फाटोग्राफी के लिए इस फोन में दिलचस्प कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX906 प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX882 का 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और सोनी IMX355 का 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है.

सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें अंडर वाटर फोटोग्राफी मोड भी दिया गया है. भारत में ये फोन 5800 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा जा रहा है.