Realiance Jio की ओर से 5.5G सर्विस को ग्राहकों के सामने पेश कर दिया है. हालांकि आप लोगों के जेहन में एक सवाल आ रहा होगा कि अभी तक 5G सर्विस सही से नहीं मिल पा रही है तो ये 5.5G सर्विस का क्या मतलब है. आसान भाषा में कहा जाए तो ये 5G का ही बेहतर वर्जन है. इस नेटवर्क को 5G Advance भी कहा जाता है. जिसका मकसद बेहतर नेटवर्क, फास्ट स्पीड और लो-लेटेंसी ऑफर करना है. आप इसे सामान्य 5G नेटवर्क का बेहतर वर्जन भी कह सकते हैं.
इस अपग्रेड के साथ जिन यूजर्स को अभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें अब नेटवर्क से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. Jio 5.5G के तहत यूजर्स को 1 GBps से ज्यादा की स्पीड मिलेगी.
क्या है Jio 5.5G नेटवर्कः
Jio 5.5G मौजूदा 5G नेटवर्क का एडवांस वर्जन है. इसे शुरुआती 5G स्टैंडर्ड पर तैयार किया गया है जिसका मकसद हाईस्पीड डाटा, व्यापक कवरेज और बेहतर अपलिंग कनेक्टिविटी ऑफर करना है. मल्टी कैरियर एग्रीगेशन की मदद से यूजर्स को 5.5G नेटवर्क पर 10Gbps तक की अधिकतम डाउनलोड स्पीड और 1Gbps की अपलिंक स्पीड मिलेगी.
इससे पर्सनल और इंड्रस्टियल दोनों ही क्षेत्र के यूजर्स को मदद मिलेगी. जियो इस सर्विस को ऑफर करने वाला अकेला सर्विस प्रोवाइडर है. भारत में इस सर्विस को ऑफर करने वाला जियो पहला प्लेयर है.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/oyo-new-rule-no-marriage-no-entry/
यूजर्स को क्या होगा फायदाः Jio 5.5G नेटवर्क मल्टी सेल कनेक्टिविटी के साथ लांच किया गया है. इसका मतलब आप एक साथ कई नेटवर्क सेल से कनेक्ट हो सकेंगे. जो अलग-अलग टॉवर के भी हो सकते हैं. इसकी वजह से आपको बेहतर कवरेज और तेज स्पीड दोनों ही मिलेगी.
ये टेक्नोलॉजी उस एरिया में ज्यादा मददगार साबित होगी, जहां नेटवर्क कंजेशन ज्यादा है. 5.5G इंडस्ट्री के लिए बेहतर कैपेबिलिटी लाएगा. इसकी मदद से जरुरी एप्लीकेशंस को बेहतर वायरलेस नेटवर्क मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/lic-jeevan-akshay-policy/