Highway: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को जोड़ने के लिए हाईवे का  निर्माण कार्य प्रगति पर है. जल्द ही आप सीधे लखनऊ से भोपाल की यात्रा कर सकेंगे. इस पर पांच सालों से काम हो रहा है. तेजी से हो रहे इस काम में प्रोजेक्ट अपने अंतिम दौर में है. इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होते ही बुंदेलखंड़ और मध्यप्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतरीन हो जाएगी.

Highway: लखनऊ से भोपाल

करीब 600 किलोमीटर की दूरी को महज 7 से 8 घंटे में ही पाट लिया जाएगा. हालांकि अभी इस दूरी को पूरा करने में 14 से 15 घंटे का वक्त लगता है. यूपी और एमपी की राजधनी से जिड़ने वाले इस हाईवे के साल 2025 में चालू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. इसके बाद लोग अपनी गाड़ियों से इस हाईवे पर फर्राटा भर सकेंगे.

Highway

ये है योजनाः

लखनऊ से भोपाल के बीच तीन सड़क परियोजनाएं चल रही हैं. इसमें कानपुर-कबरई Highway प्रोजेक्ट है. इसके अलावा कबरई-सागर हाईवे और सागर-भोपाल हाईवे प्रोजेक्ट चल रहा है. इसके अलावा लठखऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का भी काम चल रहा है. इसके एक्सप्रेस वे निर्माण से भोपाल और लखनऊ की कनेक्टिविटी एक्सप्रेस रफ्तार की हो जाएगी.

यमुना एक्सप्रेस वे की तर्ज पर हो रहा निर्माणः

लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस वे को यमुना एक्सप्रेस वे की तर्ज पर बनाने का काम किया जा रहा है. लखनऊ से कानपुर फोरलेन Highway और एक्सप्रेस वे इसे रास्ता देने की तैयारी है. नौबस्ता, कानपुर से कबरई जोड़ने के लिए 124 किलोमीटर का हाईवे निर्माणाधीन है. इसके साथ ही कबरई में बाईपास का निर्माण हो रहा है. कबरई से सागर तक जाने के लिए 245 किलोमीटर का नया फोरलेन बन रहा है. इसके साथ ही ये फोरलेन सागर से भोपाल के लिए जाएगी. इसकी लंबाई 150 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनने वाला है रिंग रोड, दो राज्यों का होगा बेहतरीन कनेक्शन