खाद्य सुरक्षा विभाग ने राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे नागरिक जो अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द इसका स्टेटस देखने की जरुरत है कि उनकी ई-केवाईसी पूर्ण हो गई है या नहीं. अगर किसी प्रकार की तकनीकी खराबी के कारण ई-केवाईसी की प्रक्रिया अधूरी रह जाती है. तो आने वाले समय में आपका राशन रोका जा सकता है.
राशन कार्ड की ई-केवाईसी चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. आप इसे घर बैठे ही चेक कर सकते हैं. मोबाइल या लैपटॉप द्वारा आप अपने घर में ही राशन कार्ड का ई-केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
राशनकार्ड ई-केवाईसीः
अगर आप राशनकार्ड धारक हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरुरी है कि खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है. इसका उद्देश्य खाद्यान वितरण में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकना है. कई ऐसे लोग भी राशन का लाभ ले रहे हैं जो इसकी पात्रता को पूरी नहीं करते हैं इसके बावजूद वो सालों से राशन का लाभ उठा रहे हैं.
यदि आप चाहते हैं कि आपको खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सामग्री का लाभ मिलता रहे तो आपके लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरुरी है. जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है. उनका अगले महीने से राशन बंद कर दिया जाएगा.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को सरकारी राशन की दुकान से सस्ते दामों पर राशन सामग्री प्रक्रिया पूरी होगी. लेकिन अब वे लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे जिन्होंने ई-केवाईसी करा ली होगी. इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है.
राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करेंः
राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने के लिए आपको राशन डीलर की दुकान पर जाना होगा. इसकी प्रक्रिया ऑफलाइन है. जहां आपको बायोमेट्रिक अंगूठा लगाकर केवाईसी कराने की जरुरत पडेगी. गौरतलब है कि इसके लिए सिर्फ मुखिया को ही नहीं बल्कि राशन कार्ड में पंजीकृत परिवार के प्रत्येक सदस्य को राशन डीलर की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक अंगूठा लगवाना होगा.
ई-केवाईसी करने के बाद उपभोक्ताओं को इसकी पुष्टि करने के लिए राशन कार्ड ई-केवाईसी स्टेटस चेक भी करना होगा. क्योंकि अगर किसी तकनीकी खराबी के कारण राशन कार्ड धारक का ईकेवाईसी नहीं हुआ तो उन्हें राशन सामग्री मिलनी बंद हो जाएगी. इसलिए उपभोक्ताओं को निश्चिंत होने के लिए एक बार स्टेटस चेक कर लेना चाहिए.
अगर आपने अपने राशन कार्ड की eKYC करवा ली है तो आपको इसका स्टेटस चेक करना होगा, जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है –
- सबसे पहले आप खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाएं।
- इस आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में आपके राज्य वार खाद्य सुरक्षा पोर्टल नजर आएंगे, आप जिस राज्य के निवासी है उस राज्य के खाद्य सुरक्षा पोर्टल के लिंक पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके सामने आपके राज्य का खाद्य सुरक्षा पोर्टल ओपन हो जाएगा।
- इस पोर्टल के मुख्य पृष्ठ में आपको अपना राशन नंबर दर्ज करना होगा।
- राशन नंबर दर्ज करने के बाद Ration Card eKYC Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की पूरी जानकारी प्रस्तुत हो जाएगी, अगर आपका राशन कार्ड ई- केवाईसी हो गया होगा, तो यहां आपको Yes देखने को मिलेगा, अन्यथा NO देखने को मिलेगा।
- इस तरह आप अपना Ration Card eKYC Status Online Check कर सकते हैं।