RATION CARD: अगर सरकार द्वारा राशन आपको भी मिलता हैं तो ये जानकारी आपके लिए हैं. अगर आप इस जानकारी पर ध्यान नहीं देते है तो आने वाले समय में आपके लिए यह समस्या हो सकती हैं. बता दें कि सरकार ने राशन कार्ड को लेकर कुछ नए बदलाव किए हैं. ऐसे मे जिन भाईंयों को फ्री राशन मिलता है वह और भी ज्यादा सावधान हो जाएं. क्योंकि सरकार की ओर से कुछ नियम बदल दिए गए हैं.
E-KYC करवा लें तुरंतः
इन बदलाव में सबसे पहले नम्बर पर सरकार ने E-KYC का ऑप्सन दिया हैं. गौरतलब है कि जिन राशन धारकों ने E-KYC नहीं कराई होगी उनको राशन मिलने में काफी परेशानी हो सकती हैं. इसके समाधान के लिए आप अपने नजदीकी कैफे या फिर राशन की दुकान पर जा कर E-KYC करा सकते हैं.
सरकार ने E-KYC की डेट को आगे बड़ा दिया है. जिससे जिन राशन कार्ड धारको ने अभी तक E-KYC नहीं कराई वह जल्द ही करवा सकते हैं. बता दें की E-KYC की आखिरी तारीख 31 दिसम्बर 2024 कर दी गई है.
E-KYC के लिए करना होगा ये कामः
रिपोर्टों के अनुसार अभी तक बहुत सारे राशन धारको ने अपना E-KYC नहीं कराया हैं. सरकार यह E-KYC इस लिए करवा रही है की वह उन राशन धारको की पहचान कर सके जो अभी राशन ले रहे हैं. इसी के साथ ही सरकार के पास जो जानकारी है उसे भी अपडेट किया जा सके.
आधार कार्ड की मदद से पूरा होगा प्रोसेसः
E-KYC को कराने के लिए सबसे जरुरी है कि आपके आधार कार्ड में पैन कार्ड और मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए. और इसी के साथ ही जो नम्बर आधार कार्ड में लिंक है वह चालू भी होना चाहिए. जिससे बायोमेट्रिक की मदद से आपकी E-KYC जल्द से जल्द हो जाए जिसके बाद आप भी सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन का लाभ उठाते रहेंगे.