राशनकार्ड धारक को ईकेवाईसी अपडेट करानी होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र राशन का लाभ ले सके इसके लिए उन्हें यह जानकारी अपडेट कराना आवश्यक है। केवाईसी कराने की अंतिम तारीख़ 30 सितंबर तय की गई थी। लेकिन बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने ईकेवाईसी अभी तक नहीं कराया है। ऐसे में शासन ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाते हुए कार्ड धारकों को सहूलियत दी है।

केवाईसी कराने में बच्चों और बुजुर्गों की दिक़्क़त सामने आ रही है। उनके अंगुलियों के निशान मशीन पर मिलने में दिक़्क़त आ रही है। साथ  ही आधार कार्ड के नाम से मिलान ना होने पर भी ईकेवाईसी के लिये लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

कार्ड धारकों को प्रतिमाह ईपाश मशीन में अंगूठा लगाने के बाद निःशुल्क गेंहू व चावल का वितरण किया जा रहा है। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने को इसी वर्ष से कार्डधारक के साथ यूनिटों का इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर यानी केवाईसी अपडेशन का काम चल रहा अहि। जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई थी। लेकिन बड़ी संख्या में कार्ड धारकों की केवाईसी पूरी ना हो पाने के चलते शासन ने इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब नई अंतिम तारीख़ 31 दिसंबर तय की है।

31 दिसंबर KYC की अंतिम तारीख़

राशन कार्ड धारकों को अब अपनी KYC को 31 दिसंबर तक पूरा करा लेना होगा। जिससे उन्हें सतत राशन मिलता रहे। अगर लाभार्थी 31 दिसंबर तक अपनी KYC को पूरा नहीं कराते हैं तो उन्हें राशन वितरण दुकानों से निराश होकर लौटना पड़ सकता है।

ई-KYC में नेटवर्क भी बन रहा रोड़ा 

राशन विक्रेताओं यानि कोटेदारों का कहना है कि सर्वर डाउन की समस्या बनी रहती है। इसके बावजूद कार्डधारकों की KYC अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। कई बार एक केवाईसी अपडेट करने में ही काफ़ी समय चला जाता है।