ये खबर शेयर बाजार के उन निवेशकों के बहुत महत्वपूर्ण है जिन्होंने राजपुताना बायोडीजल लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाई थी और जिन्हें इस कंपनी के शेयर अलॉट हो गए हैं.
इस कंपनी के शेयर पानों की बल्ले-बल्ले होने वाली है क्योंकि लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 100 प्रतिशत के पार चला गया है. इस हिसाब से पहले ही दिन इसके निवेशकों के पैसे डबल होने वाले हैं हालांकि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है और इसपर शेयरों के भाव लगातार बदलते रहते हैं. शेयरों की असली कीमत तो भारतीय बाजार में लिस्टिंग के बाद ही सामने आती है.
राजपुताना बायोडीजल कंपनी का आईपीओ 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक खुला था, इसके आईपीओ का साइज 24.70 करोड़ रूपये था. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. इसके आईपीओ को 719 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
इसकी एक लॉट में 1000 शेयर थे, इसके एक शेयर की कीमत 123 से लेकर 130 रूपये थी. इसे पाने के लिए न्यूनतम 01 लाख 23 हजार रूपये से 01 लाख 30 हजार रूपये तक का निवेश करना था.
ग्रे मार्केट में इसके जीएमपी की बात करें तो लिस्टिंग से एक दिन पहले इसका जीएमपी 104 प्रतिशत के प्रीमियम पर पहुंच गया है. इस हिसाब से इसके शेयर की लिस्टिंग डबल से भी ज्यादा यानि की 265 रूपये के आसपास हो सकती है.
साल 2024 में ये सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किये जाने वाले आईपीओ में से एक था. कल ये शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
बता दें कि राजपुताना बायोडीजल बायो फ्यूल, ग्लिसरीन और फैटी एसिड जैसे को प्रोडक्ट्स के निर्माण और आपूर्ति का काम करती है. कंपनी की अनुमोदित उत्पादन क्षमता 30 केएलपीडी और स्थापित क्षमता 24 केएलपीडी है.
ये भी पढ़ें: U&i ने लॉन्च किया सस्ता नेकबैंड, TWS और पावरबैंक कीमत 249 से शुरू, खरीदने की मची लूट!