विदेश के लिए ट्रेन: भारत का रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक माना जाता है। देशभर में भारी संख्या में लोग प्रति दिन रेलवे से सफर करते हैं। रेलवे का सफ़र सरल और सुगम माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत से रेलवे के ज़रिए आप विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। जी, हाँ भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां से विदेश के लिये भी ट्रेन जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे स्टेशन जहां से आपको विदेश के लिए ट्रेन मिल सकती है।
जयनगर रेलवे स्टेशन
अगर आप ट्रेन से नेपाल की यात्रा करना चाहते हैं तो बिहार में जयनगर रेलवे स्टेशन आपके लिए विकल्प हो सकता है। मधुबनी ज़िले में बना यह स्टेशन बिहार का मुख्य टर्मिनल स्टेशन है। जनकपुर में कुर्था रेलवे स्टेशन के जरिए इसका नेपाल से सीधा कनेक्शन है।
दिल्ली जंक्शन
दिल्ली जंक्शन से पूरे देश के लिए ट्रेनें चलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देशों की यात्रा आप ट्रेन से कर सकते हैं। यहाँ से आप विदेश जाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
पेट्रापोल रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित इंडो बांग्लादेश बॉर्डर पर ट्रांजिट हब है। ब्रिटिश शासन के दौरान इस रेलवे स्टेशन को बनाया गया था। यह एक ब्रॉड गेज लाइन के जरिए बांग्लादेश में खुलना से जुड़ा हुआ है। हालांकि बांग्लादेश जाने के लिए यात्रियों के पास लीगल पासपोर्ट और वीज़ा होना ज़रूरी है।
राधिकापुर रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन भी पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर में स्थित एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर चौकी के रूप में काम करता है।
हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन
हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन भी बांग्लादेश बॉर्डर से कुल 4 किमी दूर है. यह चिलाहटी रेलवे स्टेशन के ज़रिए बांग्लादेश से कनेक्ट होता है. यह रूट भारत में न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश में ढाका तक फैला हुआ है. लोग इस रूट का इस्तेमाल व्यापार करने और एक देश से दूसरे देश जाने के लिए करते हैं.
रक्सौल जंक्शन
बिहार के बीरगंज बॉर्डर के पास स्थित रक्सौल जंक्शन आपको नेपाल पहुँचा सकता है। इसे नेपाल का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। पांच प्लेटफ़ॉर्म वाला यह स्टेशन भारत के कई हिस्सों को भारत के पड़ोसी देश नेपाल से जोड़ता है।