अब ट्रेन के AC कोच में RAC टिकट के साथ एक ही सीट पर यात्रा करने वाले दोनों यात्रियों को बेडरोल मिलने वाला है. बता दें कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद RAC टिकट पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है. इस व्यवस्था के पहले यात्रियों को एक ही बेडरोल दिया जाता था जिससे यात्री को काफी ज्यादा परेशानी होती थी.

RAC वालों को भी मिलेगी ये सुविधा

कई बार तो बेडरोल के चक्कर में यात्रियों के बीच काफी कहा सुनी भी हो जाती थी. लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. अब कंफर्म टिकट वालों की तरह पैकेट बंद बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक पिलो और एक तोलिया RAC वाले यात्रियों को भी मिलेगा.

पूरी टिकट का पैसा देते हैं RAC वाले यात्री

आपको पता ही होगा की इस व्यवस्था के लागू होने से पहले पूरी टिकट के पैसे देने पर भी सीट आधी ही मिलती थी. RAC होने पर यात्रियों को कोच में साइड लोवर की आधी ही सीट मिलती है. जिसके बाद AC कोच के यात्री के बर्थ पर जाने के बाद ही कोच अटेंडर बेडरोल देता है. बता दें कि यह सुविधा उन्ही यात्रियों को दी जाती हैं.

RAC

जिनका बर्थ पहले से ही कंफर्म होता है. लेकिन RAC के यात्रियों को यह नहीं दिया जाता है. जबकि RAC सीट पर दो यात्री एक साथ सफर करते हैं. AC कोच में बेडरोल न होने के कारण यात्री काफी परेशान हो जाते है और कई दिक्कतों कास समना भी करते है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए यब व्यवस्था लागू कर दी हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी ?

अधिकारियों का कहना है कि अब से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की तरह ही RAC वाले सभी यात्रियों को अपनी सीट पर पहुंचते ही कोच अटेंडेंट बेडरोल दे देगा.

ये भी पढ़ें: UPI Limit: RBI ने बढ़ा दी UPI की ये लिमिट, वॉलेट में भी रख सकेंगे ज्यादा पैसा