Pushpa 2 Box Office: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अल्लू अर्जून की लेटेस्ट रिलीज पुष्पा 2 द रुल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक नोटों की बारिश कर रही हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार में जरा भी कमी नहीं आ रही है.

Pushpa 2 900 करोड़ के पार

ये फिल्म अपनी लागत तो रिलीज के पांचवें दिन ही वसूल चुकी थी और अब ये बस मोटा मुनाफा ही कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘Pushpa 2 द रूल’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?

रविवार को बढ़ा था फिल्म Pushpa 2 की कमाई का ग्राफ

संडे टेस्ट में पूरे अंक के साथ पास होने के बाद सोमवार को भी Pushpa 2 का कलेक्शन बेहतर माना जा रहा है. आमतौर पर छुट्टी वाले दिन फिल्म की कमाई बढ़ती है, लेकिन अल्लू अर्जुन की मूवी का कलेक्शन ग्राफ लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Pushpa 2 द रूल ने दूसरे रविवार 76.6 करोड़ की कमाई अपने नाम की. इससे पहले 10वें दिन पुष्पा का कलेक्शन 63.3 करोड़ रहा था.
Pushpa 2

इन दिनों ‘Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन का नाम महिला की मौत के मामले से भी जुड़ रहा है. हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद, शनिवार को उनकी जेल से रिहाई हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर नेटिजन्स एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए चर्चा करते पाए गए कि अल्लू अर्जुन का जेल जाना पीआर स्टंट का हिस्सा था. दरअसल, अभिनेता के एक रात जेल में गुजारने के बाद मूवी की कमाई में 70 प्रतिशत इजाफा हुआ है.

ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है. हालांकि, संडे को फिल्म की कमाई के मामले में इजाफा जरूर देखने को मिला था. सोमवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मंडे डेस्ट में ‘Pushpa 2 संडे के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई.

ये भी पढ़ें: Cheapest Gold In World: दुबई ही नहीं भारत के इस पड़ोसी मुल्क में भी मिलता है सस्ता सोना