राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने देश के कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है. इन नई नियुक्तियों के तहत अब आरिफ मोहम्मद खान बिहार के राज्यपाल होंगे और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह को मणिपुर का गवर्नर बनाया गया है.

इसके अलावा आडिशा, केरल और मिजोरम में भी नए राज्यपालों को नियुक्त किया गया है. ये जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.

राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा मंजूर करते हुए उनकी जगह डॉक्टर हरि बाबू कंभमपति को उनकी जगह पर ओडिशा का नया राज्यपाल बनाया गया है.

इसके अलावा डॉक्टर विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल बनाया गया है.

मणिपुर में अजय कुमार भल्ला को नया गवर्नर बनाया गया है जबकि आरिफ मोहम्मद खान अब बिहार के नए गवर्नर होंगे. ये सभी नई नियुक्तियों का कार्यभार संभालने की तिथि संबंधित राज्यपालों के पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी होगी.

बता दें कि अजय कुमार भल्ला भारत सरकार के गृह सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता और निर्णायक नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. उनके अनुभव को देखते हुए ही उन्हें मणिपुर जैसे संवेदनशील राज्य में उनकी नियुक्ति को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.