गांधी जयंती के मौके पर बिहार की राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर ये है कि दिग्गज राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने नए राजनीतिक दल जन सुराज पार्टी को आज आधिकरिक तौर पर लॉन्च कर दिया. बुधवार को बिहार की राजधानी पटना के वेटरनरी ग्राउंड में पीके ने अपनी पार्टी की पहली सभा रखी.
इस दौरान उन्होंने जय बिहार का नारा लगवाया. अभी तक वो इसी नाम से बने संगठन के बैनर तले पूरे राज्य में पदयात्रा कर लोगों से मुलाकात कर रहे थे. अब उन्होंने राजनीतिक दल का गठन कर लिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि जय बिहार इतनी जोर से बोलना है कि कोई आपको और आपके बच्चों को बिहारी ना कहे और ये एक गाली जैसा ना लगे.
लाखों लोगों के सामूहिक प्रयास का अभियान जन सुराज बना ‘जन सुराज पार्टी’#JanSuraaj pic.twitter.com/hZNZS7alRU
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 2, 2024
उन्होंने कहा कि आपकी आवाज दिल्ली से लेकर बंगाल तक पहुंचनी चाहिए जहां पर बिहार के लोग मौजूद हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए, यहां के लोग इतने सक्षम हैं कि दूसरे प्रदेशों की मदद करेंगे.
जनसभा में उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने कभी अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के नाम पर वोट दिया है. सभी लोग चाहते हैं कि पढ़ाई और रोजगार मिले लेकिन कभी इस मुद्दे पर वोट नहीं देते. उन्होंने कहा कि जब आप अपने इन जरूरी मुद्दों पर वोट नहीं देंगे तो कभी आपकी तरक्की नहीं हो सकती.
कौन हैं जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती जी ?#JanSuraaj pic.twitter.com/18eD9rNGcL
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 2, 2024
बता दें कि प्रशांत किशोर ने जनसुराज अभियान के तहत पूरे बिहार की पदयात्रा की. इस दौरान वो बड़ी संख्या में लोगों से मिले और उनसे उनके मन की बात जानी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर की पार्टी बिहार में क्या कमाल कर पाएगी क्योंकि बिहार की राजनीति में जातिवाद का बड़ा प्रभाव है.
वहां कभी लालू तो कभी नितीश की सरकार बनती है. फिलहाल वहां पर भाजपा के सहयोग से नितीश कुमार की सरकार है. पीके किस दल को नुकसान पहुंचाएंगे और किसका साथ देंगे इसका जवाब तो भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है. फिलहाल आज गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने अपनी पार्टी का एलान कर दिया.