भारत के दूर दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को बचत करने की सुविधा देने के लिए सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए तरह-तरह की बचत योजनाएं संचालित करती है. ऐसी ही एक योजना पर सरकार ने ब्याज को बंद करने का फैसला लिया है. इस बाबत एक निर्देश भी जारी किया जा चुका है.
दरअस्ल केंद्र सरकार ने इस साल की शुरूआत में राष्ट्रीय बचत योजना स्कीम को लेकर निर्देश दिया था कि जमाकर्ता 30 सिंतबर 2024 तक अपना पैसा निकाल लें. साथ ही ये भी कहा गया था कि 01 अक्टूबर 2024 से इस योजना के तहत ब्याज का भुगतान बंद कर दिया जाएगा.
यानि कि राष्ट्रीय बचत योजना के जमाकर्ताओं को अब ब्याज नहीं मिलेगा. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक जिन जमाकर्ताओं ने 37 साल से अधिक समय पहले अपने वित्तीय भविष्य और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित रखने के इरादे से राष्ट्रीय बचत योजना में निवेश किया था वो 30 सितंबर 2024 तक अपनी पूरी धनराशि निकाल लें क्योंकि उनके जमा फंड पर ब्याज का भुगतान बंद दिया जाएगा.
बता दें कि राष्ट्रीय बचत योजना को साल 1992 में निवेश के लिए बंद कर दिया गया था. इस योजना के तहत सरकार चक्रवृद्धि ब्याज देती थी. इस योजना की शुरूआत साल 1987 में हुई थी और इसे साल 1992 में नए निवेश के लिए बंद कर दिया गया.
इसके बाद इसे अस्थाई रूप् से फिर खोला गया और साल 2002 में इसे पूर्णतया बंद कर दिया गया. इसके बंद होने के बावजूद सरकार ने मौजूदा जमा राशियों पर ब्याज भुगतान जारी रखा.