पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड POCOअपनी मिड रेंज सेगमेंट लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. कि पोको एक नए एंट्री लेवल फोन पर काम कर रहा हैं. जिसका नाम Poco C75 है. कंपनी ने अब अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी हैं. इतना ही नहीं कंपनी इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत का भी खुलासा किया हैं.

POCO C75 में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और तगड़ा कैमरा :

कंपनी ने एक टीजर पोस्टर जारी किया है, जिसमें फोन की इमेज के साथ इसकी प्राइसिंग और खास फीचर्स को हाईलाइट किया गया है. पोस्टर में कंपनी ने बताया कि पोको C75 में 6.88-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 5160mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सेल का AI डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. पोस्टर में देखा जा सकता है कि फोन में गोल रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा.

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट – 6GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया जाएगा. फोन में सेफ्टी के लिए, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. इसके अलावा, फोन के ऊपरी किनारे पर 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलेगा.

Poco C75 की इस दिन होगी एंट्री :

पोको अपने लेटेस्ट Poco C75 स्मार्टफोन को 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB+128GB और 8GB+256GB के साथ आएगा. Poco C75 के बेस वैरिएंट की कीमत  $109 (लगभग 9,164 रुपए) और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत $129 (लगभग 10,846 रुपए) होगी. इसे ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन जैसे शेड्स में बेचा जाएगा. सभी कलर वेरिएंट में डुअल-टोन फिनिश है. चलिए अब एक नजर अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स पर भी डाल लेते हैं.