अगर आप एक कुशल कारीगर हैं और अपना बिजनेस करने की सोच रहे हैं और पैसे की कमी की वजह से आप कारोबार नहीं कर पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
केंद्र की मोदी सरकार ने आपकी इसी मुश्किल को हल करने के लिए सरकारी योजना लॉन्च की है जिसके जरिए आप बेहद कम ब्याज दर पर 3 लाख का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं और अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं.
इस योजना का मकसद उन गरीब परिवारों की मदद करना है जो हुनरमंद तो हैं मगर पैसे की कमी की वजह से अपने सपनो को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना. इसकी शुरूआत 17 सितंबर 2024 को की गई है.
इस योजना के जरिए लोहार, सुनार, नाई, चर्मकार, बढ़ई, नाव बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार, मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले जैसे 18 पारंपरिक कौशल रखने वाले लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस योजना के पहले चरण में आपको बिजनेस शुरू करने के लिए 01 लाख का लोन और फिर दूसरे चरण में उसके विस्तार के लिए 2 लाख का लोन केवल 5 प्रतिशत की मामूली ब्याज दर पर दिया जाएगा. इसके अलावा 18 ट्रेड में कौशन को निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी. साथ ही आपको 500 रूपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15000 रूपये का टूलकिट प्रोत्साहन और डिजिटल लेनदने के लिए इंसेंटिव भी दिया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए, इसके अलावा 18 ट्रेड में से किसी एक ट्रेड का जानकार होना चाहिए.
आवेदक की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए और तय की गई 140 जातियों में से किसी एक जाति का होना चाहिए. इसमें अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक पासबुक और एक वैध मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.
आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.