भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य लोगों के घरों में सूर्य ऊर्जा के जरिए रोशनी बिखेरना है। सरकार इस योजना के ज़रिए सोलर सिस्टम को घर में लगाने में आने वाली लागत का बड़ा हिस्सा सब्सिडी के रूप में दे रही है। सोलर सिस्टम लगातार लोग अपने घरों के बिजली बिल को कम कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप 1 किलोवॉट का सोलर सिस्टम पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाना चाहते हैं तो इसमें कितना खर्च आएगा और सरकार कितनी सब्सिडी देगी चलिए जानते हैं।
1 kW सोलर सिस्टम की कुल लागत
1 किलोवॉट सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल में खर्च 25 हजार से लेकर 45 हजार तक आएगा। क़ीमत अलग–अलग सोलर पैनल पर निर्भर करती है आप जो भी लगवाना चाहें। सोलर इन्वर्टर 5 से 10 हजार रुपये में मिल जाएगा। बैटरी 10 से 15 हजार रुपये की आएगी। अन्य उपकरण में 2 से 5 हजार का खर्च आ सकता है। सिस्टम को घर पर लगाने का खर्च 5 हजार तक आ सकता है।
इस तरह बिना बैटरी के एक किलोवॉट का सोलर सिस्टम कम से कम लागत में 37 हजार में लगकर तैयार हो जाएगा। अगर आप बैटरी के साथ लगवाते हैं तो क़रीब 47 हजार रुपये में आपका सोलर सिस्टम लग जाएगा।
सरकार कितनी सब्सिडी देगी
1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना के तहत 30,000 की सब्सिडी मिलती है। यानि लागत का एक बड़ा हिस्सा सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है।
आपको क्या लाभ होगा 1 किलोवॉट सोलर सिस्टम से
1 किलोवॉट सोलर सिस्टम घर पर लगाने से प्रति वर्ष 1,200 – 1,500 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। जिससे बिजली के बिल में बिजली बिल में 6,000 – 7,500 प्रति वर्ष की बचत हो सकती है।