PM Kisan Scheme: भारत एक कृषि प्रधान देश है, भारत की आधी आबादी से ज्यादा खेती-किसानी पर ही निर्भर है. खेती-किसानी करके ही लोग अपना जीवनयापन कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सारी ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे किसानों को फायदा हो.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इसके तहत किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपये तीन किस्तों के रुप में सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं. पीएम किसान योजना के तहत देशभर के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में इस योजना की 18 किस्तों का लाभ किसान उठा चुके हैं. किसानों को अगली यानी 19 वीं किस्त का इंतजार है. नए साल के शुरु होते ही किसानों की इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं.
फरवरी के महीने में जारी हो सकती है अगली किस्तः
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार की ओर से 4-4 महीनों के अंतराल में तीन बार किस्त भेजने का काम किया जाता है. इस योजना के तहत 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 18 वीं किस्त केंद्र सरकार की ओर से अक्तूबर के महीने में जारी की गई थी.
ऐसे में अक्तूबर के महीने से लेकर अब तक चार महीनें फरवरी में पूरे हो जाएंगे. ऐसे में फरवरी के महीने में किसान सम्मान योजना की अगली किस्त जारी की जा सकती है, हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.