PM Kisan: पैसे आने के इंतज़ार में बैठे किसानों के लिए आज ख़ुशख़बरी है। आज यानी 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी करेंगे। यह जानकारी पीएमकिसान की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। 17वीं किश्त जून 2024 में जारी की गई थी। तब प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान 21,000 करोड़ रुपये से अधिक पैसा 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफ़र किया था।

PM Kisan योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये दिये जाते हैं। इस तरह किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफ़र किया जाता है। छोटे किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

E-KYC होनाअनिवार्य

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को E-KYC कराना अनिवार्य है. केवाईसी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कराई जा सकती है। यह फिर नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर बायोमेट्रिक E-KYC करा सकते हैं।

स्टेटस देखने के लिए आसान है तरीक़ा

आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा। इसके बाद नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड भरें और गेट डाट पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी को स्टेटस दिख जाएगा।

अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक करें

लाभार्थियों को अपना नाम लिस्ट में देखने के लिए पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा। दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के किसान अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं।

  • pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • beneficiary list टैब पर क्लिक करें
  • राज्य, ज़िला, ब्लॉक और गांव की जानकारी चुने और Get report पर click करें।
  • लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

इसके अलावा किसान किसी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 155262 और 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।