PM INTERNSHIP SCHEME: PM इंटर्नशिप योजना के तहत भारतीय युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव को प्राप्त करने का मौका देती है. जो युवाओं के कौशल भविष्य और रोजगार को सशक्त बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण योगदान देती है. इस इंटर्नशिप योजना में युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा. इसी के साथ ही आने वाले समय में रोजगार के अवसर भी सुलभ कर देगी.

बता दें की मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस योजना को लेकर युवाओं से यह बात कही है की सभी युवा इस इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए इसमें अपील जरुर करें. अगर आप भी इस योजना में अपील करना चाहते है तो जान लें कि इस योजना में अपील करने की अखिरी तारीख 10 नवंबर रखी गई है इसे पहले ही आप इस योजना में अपील करके इसका लाभ ले सकते है. इसमें अपील करने के लिए पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर जाकर अपना आवेदन करना होगा.

PM INTERNSHIP SCHEME का टोल फ्री नंबर:

इसी के साथ अगर आपको इस योजना में अपील करते समय किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप टोल फ्री नंबर 1800116090 के साथ पंजीयन में सहायता के लिए अपने किसी निकट शासकीय इंजीनियरिंग,पॉलीटेक्निक या ITI से संपर्क कर सकते है. बता दे की MP के साथ-साथ अन्य राज्याों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के लिए सभी युवा अप्लाई कर सकते है.

PM INTERNSHIP SCHEME यह युवा योजना में हैं पात्र:

इस इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने लिए यह ध्यान रखना होगा की 10वीं या फिर उससे अधिक शिक्षित होना और साथ ही में आपकी उम्र 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए. इंटर्नशिप की अवधि में पांच हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त छह हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.यह इंटर्नशिप कार्यक्रम 12 महीने का होने वाला हैं.