Pm Awas Yojana 2.0: किसी भी परिवार के लिए सबसे ज़रूरी चीज होती है अपना घर होना। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन कई लोगों को सिर के ऊपर अपनी छत नसीब नहीं हो पाती है। सरकार ऐसे गरीब लोगों का ख़्याल रखती है। पीएम आवास योजना के तहत गरीब लोगों का अपना घर होने का सपना साकार हो पा रहा है। सरकार इस योजना के तहत ग़रीबों के लिए एक पक्का मकान होना सुनिश्चित करती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर लेने के लिए कुछ नियम शर्तों का होना ज़रूरी है। जो लोग इन नियम शर्तों के अंतर्गत नहीं आते हैं वह पीएम आवास योजना के पात्र नहीं बन पाएंगे। चलिए जानते हैं क्या हैं नियम।
पीएम आवास योजना में इन्हें नहीं मिलता लाभ
Pm Awas Yojana 2.0: किसी भी परिवार के लिए सबसे ज़रूरी चीज होती है अपना घर होना। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन कई लोगों को सिर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को बिल्कुल नहीं मिलता जिनका ख़ुद के पास पहले से ही पक्का घर मौजूद हो। ऐसे लोग लिस्ट से बाहर माने जाते हैं। इसके अलावा अगर परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी है तो भी पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर के लिए आप पात्र नहीं होंगे।
EWS कैटगरी और LIG के तहत परिवार के मुखिया को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस कैटगरी में रहते हुए आपकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. अगर आपकी इनकम 3 लाख से ज्यादा है तो भी आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
अगर घर में कोई बाइक, कार या फिर नाव है तो भी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र नहीं होंगे. अगर आप इन नियम शर्तों को पूरा करते हैं तो ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा पाएंगे. इस योजना के तहत पात्र होने पर आपको सरकार 1 लाख 30 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेगी, जिसकी मदद से आप अपना पक्का घर बनवा सकते हैं.