हाल ही में Philips कंपनी ने अपने नए डियो वियरेबल को भारतीय बाजार में लांच किया है. इसी के साथ ही कंपनी ने अपने हेडफोन भी लांच किए है. नए लाइनअप में चार ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स और एक ऑन-इयर हेडफोन शामिल है. इन डिवाइसेज को अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी देने के लिए काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किए गया हैं.

कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ Philips TAT1108:

इन इयरबड्स में आपको 6mm का डायनमिक ड्राइवर्स देखने को मिलने वाला है. इसी के साथ ही इन इयरबड्स में बैलेंस्ड ऑडियो परफॉर्मेंस भी है और साथ ही में अच्छी कॉल क्वॉलिटी के लिए इनमें AI पावर्ड माइक्रोफोन भी दिए गए है. यह इयरबड्स IPX4 की रेटिंग के साथ आते हैं.

इसी चार्जिंग कि बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 15 घंटे आराम से चल सकते है. यह इयरबड्स तीन कलर ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में लांच किए गए है. Philips TAT1108 कि कीमत की बात करें तो यह मात्र 3,599 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन दो जगह से आप ले सकते हैं.

Philips TAT1179 में नॉइस कैंसिलेशन फीचर:

Philips TAT1179 इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) फीचर के साथ आने वाले इस मॉडल की कीमत 3,099 रुपये है. इसी के साथ ही इसमें आपको 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा. IPX4 की रेटिंग और 10mm के ड्राइवर्स दिए गए है. इन इयरबड्स में चार माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जिससे कॉलिंग पर बात करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आने वाली हैं.

बेेस-फोकस्ड साउंड वाले Philips TAT1209:

अगर आप भी म्यूजिक सुनते समय हैवी-बेस चाहते है तो यह बड्स आपको काफी पसंद आने वाले है. इसमें आपको डायनमिक बास बूस्ट फीचर के साथ 10mm ड्राइवर्स दिए गए है इन्हे एक बार फुल चार्ज कर लेने पर आप नॉन स्टाप 18 घंटे तक चला सकते है. Philips TAT1209 में टच कंट्रोल्स के अलावा वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है. इसी के साथ ही साथ कस्टमाइजेबल सिलिकॉन इयरटिप्स मिलते हैं.