बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ज़बरदस्त शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर 104 रनों पर समेटने का कारनामा भारत ने कर दिखाया है। जसप्रीत बुमराह की ख़तरनाक गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया को समेटने में अहम भूमिका निभाई। बल्लेबाज़ी में भले ही बल्लेबाज़ों ने निराश किया लेकिन गेंदबाज़ों ने भारत की ज़बरदस्त वापसी करवाई है।
भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जिसके बाद उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी धड़ाम हो गई। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने 67 रनों पर 7 विकेट खो दिये थे। आज मैच के दूसरे दिन टीम 37 रन और जोड़ पाई। जिसके चलते 104 रनों का स्कोर हो सका। इस तरह भारत ने 46 रनों की लीड बना ली। कंगारुओं का यह भारत के ख़िलाफ़ चौथा सबसे छोटा स्कोर है।
बुमराह ने लिए 5 विकेट
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे हरीश राणा को तीन विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट निकाले। बुमराह ने पिच की गति और उछाल का अच्छा फ़ायदा उठाया। सटीक गेंदबाज़ी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया। बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके और मेजबान टीम को बैकफुट पर कर दिया।
ग़ौरतलब है कि पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले मैच की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। अब तक उन्होंने अपनी कप्तानी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल लेंगे, जोकि पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। रोहित के अलावा शुभमन गिल भी इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। गिल चोटिल होने के चलते बाहर हुए थे।