भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज़ 150 रनों के स्कोर पर सिमट कर रह गई। ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामने करते नहीं दिखा। ऋषभ पंत ने 78 गेंदों पर 37 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी 59 गेंदों पर 41 रन बनाकर आख़िरी विकेट के रूप में आउट हुए। साथ ही वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।

टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद निराशाजनक हुई। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद आए देवदत्त पडीक्कल ने 23 गेंदें खेली लेकिन वे भी अपना खाता नहीं खोल पाए और जीरो पर ही आउट होकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली का बल्ला भी ख़ामोश रहा महज़ 5 रन बनाकर वह आउट हो गए। ध्रुव जुरेल ने 11, वाशिंगटन सुंदर ने 4, ऋषभ पंत ने 37, हर्षित राणा ने 7 और बुमराह ने 8 रन बनाए। केएल राहुल 74 गेंदें खेल कर सेटल होते दिख रहे थे लेकिन वह भी 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि उनका आउट होना विवादास्पद रहा।

टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी चुनी

रोहित शर्मा की ग़ैरमौजूदगी में टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था। ग़ौरतलब है कि रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों के चलते पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाये हैं। माना जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले वह टीम से जुड़ जाएंगे। जबकि शुभमन गिल अंगूठे में चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।