Paytm की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखने को मिला. आज बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर रॉकेट बन उड़ गए. एक ही दिन में Paytm के शेयरों में 18 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला. हालांकि अंतिम समय में ये 15.15 प्रतिशत की बढ़त पर बंद हुआ.
Paytm का शेयर आज सुबह 657.25 पर खुला और देखते ही देखते ये 772.85 की ऊंचाई तक पहुंच गया. काफी लंबे समय बाद Paytm के शेयरों में इतनी बड़ी उछाल देखने को मिली. अंतिम समय में ये 750.60 पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयरों में अचानक आई इस तेजी की वजह Paytm मनी की घोषणा को माना जा रहा है.
इसमें कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बीएसई फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग सर्विस (f&O) शुरू कर रही है. ये सेवा 20 रूपये प्रति ट्रेड की दर से उपलब्ध होगी. ये सेवा रिटेल निवेशकों को ज्यादा आकर्षित कर सकती है. बाजार के जानकारों का मानना है कि पेटीएम के शेयरों में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है.
शॉर्ट टर्म में ये शेयर 900 रूपये तक जा सकता है. कहा तो ये भी जा रहा है कि आगामी तीन महीने के अंदर ये शेयर 1000 रूपये के आंकड़े को भी पार कर सकता है.
Paytm ने हाल ही में अपनी एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस zomato को 2048 करोड़ में बेचा है जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिती सुधरी है. हालांकि रिजर्व बैंक द्वारा Paytm पेमेंट बैंक पर प्रतिबंधों के कारण चुनौतियां बनी हुई हैं.
बता दें कि Paytm का IPO 2150 रूपये प्रति शेयर की दर से आया था. इसके बाद इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली. अभी तक ये अपने IPO प्राइज को छू नहीं पाया है. गिरावट की बात करें तो मई 2024 में ये गिरकर 310 के भाव तक आ गया था. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आगे ये शेयर कितना चढ़ता है.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)