बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकियां देने का सिलसिला लगातार जारी है. कथित तौर पर उनको ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दी जा रही है. इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से धमकियां दी जा चुकी हैं.
बार-बार जान से मारने की धमकी मिलने पर आज पप्पू यादव सरकार पर भड़क उठे और उन्होंने कहा कि आखिर सरकार को बताना चाहिए कि वो कौन लोग हैं जो लगातार धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं.
धमकी पर बोले पप्पू यादव
मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आप ये तय नहीं करेंगे कि ये धमकियां बार-बार क्यों दी जा रही हैं. इसके पीछे क्या वजह है, वो हमें क्यों मारना चाहता है, हमें मरवाने वाला कौन व्यक्ति है, इन सबके पीछे किसका हाथ है.
उन्होंने कहा कि कौन सच्चा है और कौन झूठा है इसे तय करने के लिए देश में आईबी, रॉ जैसी सुरक्षा एजेंसियां मौजूद हैं, आप हमें मत दीजिए सुरक्षा, सुरक्षा आप कंगना रनौत और अन्य लोगों को दीजिए.
#WATCH | Bihar | On alleged death threat to him, Purnea MP Pappu Yadav says, “…What is the reason behind this, why does he want to kill me, who is the one who wants to get me killed? There will be someone who will find him. The responsibility of this of IB, RAW. You (Govt)… pic.twitter.com/SBWHOiy3Qn
— ANI (@ANI) November 30, 2024
पप्पू यादव ने कहा कि क्या हम इस देश के नागरिक नहीं है, क्या इस देश के कानून और संविधान को नहीं मानते, मैं एमपी-एमएलए के साथ-साथ एक आम आदमी भी तो हूं, क्या इस जिम्मेदारी का निर्वहन भी सरकार नहीं करेगी, क्या सरकार कोई जांच भी नहीं करेगी, ये लोग कौन हैं क्या ये कभी सामने नहीं आएगा.
उन्होंने कहा मुझे मारना है मार दीजिए, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग सरकार के साथ हैं और जो दिनरात देश में नफरत फैला रहे हैं उनको सुरक्षा दी जा रही है.
बता दें कि जब से पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान दिया था उसके बाद से ही उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
ये भी देखें: संभल जा रहे सपा प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने रोका, अब डीएम-सीओ ने बताई ये वजह