PAN CARD 2.0: जिस तरह आधार कार्ड आपकी पहचान बताता है उसी तरह PAN CARDभी पहचान बताने के लिए काम आता है लेकिन पैन कार्ड पहचान के साथ-साथ कई सारे फाइनेंशियल कामों को पुरा करने में भी काम आता है. हाल ही में PAN CARDको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया हैं.
यह बैठक बीते सोमवार को हुई थी. जिसमें PAN 2.0 प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई गई है. जिसके बाद PAN CARD बदलने वाला है. इसी के साथ ही नया क्यूआरकोड वाला PAN CARD जारी किया जाएगा. तो चलिए इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं.
मोदी कैबिनेट में मिली पैन-2.0 को मंजूरी:
हाल ही में PM मोदी ने PAN 2.0 को मंजूरी दें दी है. जिसके चलते पुराने PAN CARD की जगह नया QR वाला पैन कार्ड देखने को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने दिन सोमवार को हुई बैठक में PAN CARD के बारे में बोले कि- केंद्र सरकार PAN 2.0 की जल्द ही शुरुआत कर देगी. यह पैन Upgrade होते रहेंगे. इसी के साथ ही टैक्सपेयर्स की पहचान उजागर करने का बड़ा डॉक्यूमेंट अब ज्यादा बेनीफिट्स वाला साबित होगा.
इसके अलावा अश्विनी वैष्णवी ने बताया कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल होगी. जिसका मुख्य उद्देश्य PAN/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर PAN/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि- हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट Taxpayers को एक बेहतर डिजिटल का अनुभव प्रदान करना होगा.
78 करोड़ पैन कार्ड हो चुके हैं जारी:
अभी के समय में देश में रहने वाले सभी लोग पुराने PAN CARD का उपयोग कर रहे है. जो कि वर्ष 1927 में इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया गया था. बता दें कि अब तक देश में लगभग 78 करोड़ से भी ज्यादा के PAN कार्ड इश्यू किए गए है. जो कि लगभग 98% इंडीविजुअल्स को कवर करते है. यह PAN CARD 10 नंबर का एक अल्फान्यूमोरिक आइडेंटिटी प्रूफ है. जो कि इनकम टैक्स विभाग जारी करता है.
फ्री में दिया जाएगा QR वाला पैन कार्ड:
चलिए हम आपको बताते है कि नया वाला PAN CARD पुराने वाले PAN CARD से किस तरह से अलग होने वाला है. बता दें कि प्रोजेक्ट 2.0 के तहत सभी PAN CARD पर QR कोड को लगाया जाएगा. जो कि बड़ा बदलाव है. इसी के सात ही Taxpayers के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के लाभ मिलेंगे.
इसके सात ही यह PAN CARD पूरी तरह से डिजिटल होने वाला है जिसके कारण कई सारी सर्विसेज को काफी आसानी से पूरा किया जा सकता है. डिजिटल होने के साथ ही PAN CARD यूजर का डाटा और भी ज्यादा सुरक्षित होने वाला है. इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि टैक्सपेयर्स को QR PAN CARD फ्री में दिया जाने वाला हैं.
1435 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ:
सूत्रों की माने तो PM मोदी की इस योजना से लगभग 1,435 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने वाला है. सभी PAN CARD यूजर्स के लिए केंद्री मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी की किसी को भी अपनाी PAN CARD बदलने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी. नया पैन 2.0 को मौजूदा पैन सिस्टम में सुधार के तौर पर पेश किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि नए PAN CARD में स्कैनिंग सुविधा के लिए QR CODE होगा और यह पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाला हैं.