मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम एक अलग ही रंग में नज़र आ रही है। टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीं पर बुरी तरह हराया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम उत्साह में नज़र आ रही है। पहले मैच में भी जीत के क़रीब टीम पहुंच गई थी। लेकिन एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन दिखाया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनने वाली पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को महज़ 163 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

सबसे ज़्यादा विकेट हरीस राउफ़ ने 29 रैन देकर 5 विकेट लिए और सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ रहे। इसके बाद शाहीन अफ़रीदी को तीन विकेट मिले और हसनैन को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा 35 रैन स्टीव स्मिथ ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज़ों को आउट करना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल हो गया।

युवा बल्लेबाज़ सैम अयूब और अब्दुल्ला शफ़ीक़ की सलामी जोड़ी ने ही मैच निकाल कर दे दिया। सैम अयूब ने 82 रैन बनाए और अब्दुल्ला शफ़ीक़ 64 रन बनाकर नाबाद रहे। सैम नॉटआउट नहीं लौट सके जीत के क़रीब पहुँचते पहुँचते विकेट गंवा बैठे। इसके बाद आए बाबर आज़म ने 15 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

बदली-बदली नज़र आ रही है पाकिस्तान टीम

लगातार हार का सामना कर रही पाकिस्तान टीम ने अपनी क़िस्मत अब बदल ली है। घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिला पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम ने अच्छे से वापसी की और फिर बाक़ी के मैचों में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर क़ब्ज़ जमाया। और अब ऑस्ट्रेलिया में भी यह जोश नज़र आ रहा है।