पाकिस्तान में इमरान समर्थन इस्लामाबाद की तरफ़ कूच कर रहे हैं। बड़ी संख्या में इमरान समर्थन सड़क पर उतर आए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के समर्थन उनकी रिहाई की माँग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी इस्लामाबाद को छावनी में बदल दिया गया है। कई जगहों पर हिंसा हुई है। पुलिस ने भी प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के ज़रूरी इंतज़ाम पहले से कर रखे हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी भी इस बार पूरे इंतज़ाम के साथ सड़कों पर उतर रहे हैं।

आंसू गैस का तोड़

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए इमरान समर्थकों ने अनोखा तरीक़ा ढूँढ निकाला है। दरअसल, वे अपने साथ पैरामोटरिंग में इस्तेमाल होने वाले बड़ेबड़े इंडस्ट्रियल फैन लेकर आए हैं। ख़ास प्रदर्शन के लिए तैयार किए गए ये बड़ेबड़े पंखे प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाबलों की ओर से फ़ायर किए जाने वाले टीयर गैस से बचाने के लिए हैं।

इन पंखों को ट्रकों पर लादकर लाया गया है। यह पहली बार है जब इतने बड़े पंखों का इस्तेमाल पाकिस्तान में किसी राजनीतिक मार्च में किया जा रहा है। पीटीआई के सोशल मीडिया प्रमुख इकराम खट्टाना का कहना है कि ख़ासतौर से प्रदर्शन के लिए ही इन पंखों को लोकल लेवल पर तैयार किया गया था। ऐसे छह पंखे हैं जो पेशावर से निकाले गए क़ाफ़िला का हिस्सा हैं। इन पंखों को ऑपरेट करने के लिए बिजली जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है।

ग़ौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के समर्थकों द्वारा जारी प्रदर्शन हिंसक हो गया है। अर्द्धसैनिक बल के चार जवान और पुलिस के दो कर्मी मारे गए हैं। जबकि 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।