क्रिकेट के मैदान के बाहर भारत और पाकिस्तान की अलग ही जंग देखने को मिल रही है. साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्राफी को लेकर BCCI ने अपने रूख को साफ कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. हालांकि चैंपियंस ट्राफी पाकिस्तान में होगी.

BCCI की ओर से ICC को ये बात इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बता दी है. जिसके बाद ICC इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करने की बात कर रही है. जिसके बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB पूरी तरह से बौखला गया है. इसी के साथ ही उसने भारत के खिलाफ कोर्ट में केस करने कि धमकी भी दी है.

सूत्रों की माने तो ICC ने एक ईमेल के जरिए PCB को भारतीय बोर्ड की सारी जानकारी दे दी है और कहा कि भारतीय टीम सुरक्षा के कारणों को लेकर पाकिस्तान दौरे पर नहीं आ सकती है.

बता दें की अभी भारत सरकार ने टीम को इस फैसले की मंजूरी नहीं दी है. ICC ने PBC से यह मांग की है कि वह किसी दूसरे देश में मैच करा सकता है. जिसके बाद PBC टीम और पाकिस्तान सरकार काफी ज्यादा बौखला गई है और बोर्ड को एक सख्त रुख अपने के लिए कहा है.

इंटरनेशनल कोर्ट में केस लगाने की है तैयारी:

पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्टों की माने तो वह अब पाकिस्तान के कानून मंत्रालय से बात करने वाली है. इसी के साथ ही पाकिस्तानी बोर्ड इस मामले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में ले जाने की भी चर्चा कर रहा है. आपको बता दें की इस कोर्ट में दुनिया में होने वाले सभी केस लड़े जाते हैं.