पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है कि वो कब कैसा खेल दिखाएंगे इसका पता उन्हें खुद ही नहीं होता. ऐसा ही कुछ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कर दिखाया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा रही थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को उनके ही घर में हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. इसी के साथ उन्होंने 22 सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

नसीम शाह और शाही शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से शिकस्त दे दी. इसी के साथ पाक ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.

पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 31.5 ओवरों में महज 140 रन पर ही बुक कर दिया. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की धातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियन टीम के बल्लेबाज टिक ना सके. शाहीन और शाह ने 3-3 विकेट और हारिस ने 2 विकेट झटके.

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी पाक टीम के आपनर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और सैम अय्यूब ने 84 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. शफीक ने 37 और सैम ने 42 रन बनाए. इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 26.5 ओवरों में ही जीत दिला दी.

हारिस रऊफ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इससे पहले दूसेर वनडे मैच में भी पाकिस्तानी टीम ने कंगारू टीम को 163 रनों पर आउट कर 26.3 ओवरों में 9 विकेट रहते जीत हासिल की थी.

इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में दोनों 1-1 से बराबर हो गए थे. आज तीसरे और अंतिम मैच में पाकिस्तान ने कंगारू टीम को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. 22 साल बाद उेसर हुआ है कि पाक ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराया है. इससे पहले साल 2002 में ऐसा हुआ था.