अगले वर्ष पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्राफ़ी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं इसपर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालाँकि बीसीसीआई ने टीम के पाकिस्तान की यात्रा ना करने के संकेत दिए हैं. इसी बीच अब आईसीसी ने बीसीसीआई से यह बात लिखित में मांगी है.
दरसल, बीसीसीआई ने क्रिकेट की वैश्विक संस्था को मौखिक रूप से अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजने के फ़ैसले के बारे में अवगत कराया था. भारत के इस फ़ैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी ने आईसीसी से अपील की है कि वह भारत के जवाब की कॉपी उसे भी मुहैया कराए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगर भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के पर्याप्त कारण देने में असफल रहा तो वे उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश की यात्रा करेंगे. अगर भारत किसी कारण से पाकिस्तान की यात्रा करने से मना करता है तो इस टूर्नामेंट के लिए उसकी जगह किसी अन्य टीम को लिया जा सकता है.
मालूम हो पाकिस्तान चैम्पियंस ट्राफ़ी का गत विजेता है. भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से साफ़ इनकार कर दिया है. भारत ने 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है. साथ ही तभी से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है.