पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने रिकॉर्डों के लिए जानी जाती है लेकिन उसके खाते में अच्छे रिकॉर्ड के साथ-साथ खराब रिकॉर्ड भी काफी जुड़े हुए हैं. एक ओर ऐसा ही बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम ने ना चाहते हुए भी अपने नाम कर लिया. अब जो हुआ वो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.
पाकिस्तान के मुल्तान में इंग्लैंड और पाक के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 500 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया, इतना बेहतरीन स्कोर करने के बाद भी पाकिस्तानी टीम को इस टेस्ट मैच में पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई टीम पहली पारी में अच्छा स्कोर करने के बाद इतनी बुरी तरह हारी है. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने मैच की पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 07 विकेट खोकर 823 रन बना डाले.
इस तरह से इंग्लैंड टीम को पहली पारी में 267 रनों की बढ़त मिल गई. इतनी बड़ी लीड देखकर पाकिस्तानी टीम और फैंस के पसीने छूट गए. पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में महज 220 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह मेजबान टीम पहली पारी में 556 रनों का स्कोर बनाने के बाद भी एक पारी और 47 रनों के अंतर से हार गई.
पाकिस्तानी टीम की इस बेहद शर्मनाक हार के बाद उसके फैंस बेहद खफा हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. टेस्ट मैचों के इतिहास में ये चौथा मौका है जब कोई टीम पहली पारी में 550 से अधिक रन बनाने के बावजूद हार गई.
सबसे पहले ये वाक्या 1894 में हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 579 रन बनाने के बावजूद भी हार गई थी. लेकिन ये पहला मौका है कि 550 से अधिक रन बनाने के बाद कोई टीम पारी और 47 रनों से हारी है.