PAK VS AUS: तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम ने पलटवार करते हुए कंगारु टीम को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंद दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. पूरे मैच के दौरान ऐसा कोई क्षण नहीं आया जब लगा हो कि ऑस्ट्रेलिया मैच में हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अय्यूब ने सबसे बड़ी 82 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने पांच विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी.

पाकिस्तानियों ने कंगारुओं की कमर तोड़ीः

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला पाकिस्तानी टीम की ओर से किया गया है. जो टीम के लिए बेहद कारगर साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने महज 35 ओवर में ही 163 रनों पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथने सबसे ज्य़ादा 35 रन बनाए.

इस दौरान पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा शाहीन आफरीदी ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा एक-एक विकेट नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन के खाते में गया.

पहला मैच हारने के बाद दूसरे में पलटवारः

रऊफ ने इस दौरान 8 ओवर गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल लेकर कंगारुओं की शुरुआत से ही कमर तोड़ दी. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे सैम अय्यूब और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान को पहला झटका 21 वें ओवर में सैम अय्यूब के रुप में लगा.

उन्होंने इस दौरान 71 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. इसके बागद दूसरे विकेट के लिए अब्दुल्लाह शफीक और बाबर आजम ने 32(37) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इस दौरान शफीक ने 69 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए.