OYO की सहायता से देश के किसी भी शहर में आसानी से सस्ता और अच्छा होटल ढूंढना और वहां ठहरना आसान हुआ है. लेकिन कंपनी ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव किए है. जिसके तहत अब OYO होटल में अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों की एंट्री पर बैन लगाने का फैसला किया हैं.
हालांकि अभी तक OYO में कपल्स को बड़ी ही आसानी से रूम मिल जाता था. लेकिन अब कंपनी ने इस पर रोक लगाने का निर्णय किया हैं. नियमों का ये बदलाव उत्तर प्रदेश के मेरठ सिटी से लागू किया जा रहा हैं.
OYO में चेक-इन का नियम बदला :
OYO ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोड़ों को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना होगा. सूत्रों का दावा है कि कंपनी की ओर से मेरठ में लागू किए गए इस नियम के फीडबैक और प्रभावशीलता के आधार पर इसको दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है.
प्रेमी-जोड़ों को देना होगा रिश्ते का प्रमाण पत्र :
कंपनी के इस रूल्स के मुताबिक, अब से अगर किसी जोड़े को ओयो(OYO) होटल का रूम बुक कराना है, तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पत्र देना होगा. ओयो की ओर से लाया गया अविवाहित जोड़ों के चेक-इन पर बैन का नया रूल इसी साल लागू होगा. इसकी शुरुआत मेरठ (Meerut) से हो गई है. यहां ओयो से जुड़े होटलों को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है.
मेरठ से होगी नए नियम की शुरुआत :
OYO ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अब उससे जुड़े होटल्स में उन कपल्स की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है जो अविवाहित हैं.मतलब अगर किसी जोड़े को ओयो होटल का रूम बुक कराना है, तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पेश करना होगा.
ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म ओयो द्वारा लाया गया अविवाहित जोड़ों के चेक-इन पर बैन का नया रूल इसी साल लागू होगा और इसकी शुरुआत मेरठ (Meerut) से हो रही है और शहर में ओयो से कनेक्टेड होटलों को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़े:https://akhbaartimes.com/train-cancelled-fog-cancell-train/