जवान बने रहने का शौक हर किसी को रहता है, सभी चाहते हैं कि हम खूबसूरत और जवान बने रहें लेकिन शार्टकट तरीके से जवान बनने का शौक कई लोगों पर इस कदर भारी पड़ गया कि उनकों करोड़ों का चूना लग गया. जब तक उन्हें ठगी का अंदाजा होता तबतक काफी देर हो चुकी थी.
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर का है. यहां एक बंटी-बबली दंपति ने इजराइली मशीन द्वारा थेरेपी के जरिए सैकड़ों लोगों को जवान बनाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दे दिया. जब लोग लगातार मशीन के सामने बैठे और उन्हें कोई फर्क महसूस नहीं हुआ तो उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ.
इसके बाद एक पीड़ित ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर इसकी शिकायत की, कमिश्नर के आदेश पर कानपुर के किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कानपुर के स्वरूप नगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि राजीव कुमार और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेत नगर इलाके में किराए की जगह लेकर रिवाइवल वर्ड नाम की संस्था खोली.
उन्होंने लोगों को बताया कि इजराइली मशीन द्वारा थेरेपी देकर बुजुर्गों को जवान बनाया जाता है. रेनू और उसके साथियों ने इस संस्था से संपर्क किया और इसके बाद 64 वर्ष और उससे अधिक उम्र के करीबन 35 लोगों को प्रेशर चेंबर में 5 दिन तक शुद्ध ऑक्सीजन दी गई.
इसके बाद ठगों ने दावा किया कि तीन महीने के भीतर सभी लोग 25 की उम्र जैसे जवां दिखने लगेंगे. इसके बाद ठगों ने नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर अन्य लोगों को जोड़ने पर रिवॉर्ड और 50 लोगों को जोड़ने पर गिफ्ट देने की बात कही.
ठगो ने 150 आईडी के लिए 9 लाख और व्यापार को बढ़ाने के लिए 3.50 लाख का निवेश करवाया. ठगों ने एक साल में सभी को मोटे लाभ का लालच दिया. ऐसे करके आरोपियों ने तकरीबन 35 करोड़ के आसपास की ठगी को अंजाम दे दिया. अब पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.