OPPO Find X8: oppo भारत और ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन “Oppo Find X8” सीरीज पेश करने के लिए तैयार है. तारीख का ऐलान भी कंपनी ने कर दिया है. 21 नवंबर को अपने खास फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ फोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगा. चीन में इसकी बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है.

21 नवंबर को होगी लॉन्च :

OPPO Find X8 सीरीज और ColorOS 15 ग्लोबली 21 नवंबर को सुबह 10:30 बजे लॉन्च होंगे. इसके लिए कंपनी इंडोनेशिया के बाली में एक इवेंट आयोजित करने वाली है. भारत में इस सीरीज को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ लाए जाने की उम्मीद है.

डिजाइन और कलर वेरिएन्ट (Oppo Find X8 Design) :

इस सीरीज में दो मॉडल शामिल है. दोनों की डिजाइन भी लोगों को आकर्षित करती है. फाइन्ड X8 में फ्लैट फ्रंट, बैक और फ्रेम मिलता है. वहीं प्रो मॉडल में माइक्रो क्वाड कर्वड फ्रंट और बैक के साथ-साथ हल्का Curved फ्रेम भी मिलता है. सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी बैक भी दिया गया है. बेस मॉडल तीन कलर वेरिएन्ट में आएगा- स्टार ग्रे, शेल पिंक और स्पेस ब्लैक. वहीं प्रो वेरिएन्ट पर्ल व्हाइट और स्पेस बैक वेरिएन्ट में आएगा.

OPPO Find X8 प्राइस (चीन) :

ओप्पो फाइंड एक्स8 की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 4,199 (लगभग Rs 49,320) है. इस बीच OPPO Find X8 Pro की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 5,299 (लगभग Rs 62,2200) है. ग्लोबल कीमत और भारतीय कीमतें लॉन्च के वक्त ही पता चलेंगी.

OPPO Find X8 प्रोसेसर और बैटरी पैक :

ओप्पो फाइन्ड एक्स8 सीरीज MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैसस होगा. यह एंड्रॉयड 15 Color OS 15 पर संचालित होगा. दोनों मॉडल 80W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है. बेस मॉडल में 5630mAh और प्रो मॉडल में 5910mAh बैटरी मिल सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि यह पावरफुल AI से लैस होगा.