उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रदेश का सियासी पारा काफी चढ़ गया है. सभी दलों की ओर से एक दूसरे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आएगी इसमें और तेजी होने की संभावना है.

सपा और बीजेपी के बीच पोस्टर वार के बीच अब भाजपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा के प्रमुख नेता ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए उनर जमकर निशाना साधा है. राजभर ने सपा पर ये आरोप लगा दिया कि वो सिर्फ यादवों का काम करती है मुसलमानों का नहीं.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मुसलमानों का वोट तो लेती हैं लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, वो काम सिर्फ यादवों का करती है मुसलमानों का नहीं. इसीलिए वो चुनाव हार भी जाती है. पोस्टर वार को लेकर उन्होंने कहा कि सपाई विपक्ष में बैठकर केवल पोस्टर ही लगा सकते हैं.

बता दें कि इस समय यूपी में सपा और भाजपा के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है. भाजपा की ओर से जगह-जगह सीएम योगी की तस्वीर के साथ बटेंगे तो कटेंगे स्लोगन वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

भाजपा के इस पोस्टर वार का उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए सपा की ओर से भी जुड़ेंगे तो जीतेंगे और सत्ताईस का सत्ताधीश जैसे नारों वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

इस पूरे मसले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए की ताकत लगातार बढ़ रही है और भाजपा इससे पूरी तरह से घबरा गई है. यही वजह है कि बटेंगे तो कटेंगे नारे वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर सीट का दावा भी किया.