OnePlus And Oppo: चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन OnePlus और Oppo दोनों ब्रांड के सेल पर जर्मनी ने बैन लगा दिया है इन कंपनियों पर लगे बैन की वजह पेटेंट चोरी की हैं. वायरलेस टेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी InterDigital के मुताबिक ओप्पो और वनप्लस पर बिना इजाजत 5G टेक्नोलॉजी इस्तेमाल का आरोप लगा है.
पेटेंट क्या होता है?
पेटेंट एक अधिकार है. पेटेंट का अधिकार किसी व्यक्ति और संस्था को इसकी इनोवेचिव टेक्नोलॉजी दिया जाता है इसको आसान भाषा में समझें तो मान लीजिए मान लीजिए सैमसंग ने एमोलेड डिस्प्ले बनाई है. जो बाकी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से सबसे बेहतर है.
तो सैमसंग की यह खुद की टेक्नोलॉजी है. जिसका पेटेंट सैमसंग के पास होगा. अगर किसी दूसरे ब्रांड को एमोलेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना है. तो उसे सैमसंग से इजाजत लेनी होगी. अगर वो ऐसा नहीं करता है. तो उसके प्रोडक्ट को बैन किया जा सकता है.
पहली बार OnePlus पर नहीं लगा बैन
आपको बता दे OnePlus पर यह पहली बार बैन नहीं लगा है आज से लगभग दो वर्ष पहले OnePlus कंपनी पर एक बार नोकिया ने भी पेटेंट चोरी का आरोप लगाया था. इससे OnePlus और उसकी सिस्टर कंपनी Oppo की बिक्री पर असर देखा गया था.
OnePlus ने जारी किया बयान
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की ओर से इस मामले में एक बयान आया है. जिसके मुताबिक कंपनी लगातार InterDigital के साथ संपर्क में है और उसे उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.
जिससे जर्मनी में दोबारा से स्मार्टफोन बिक्री को शुरू किया जा सके. वनप्लस ने कहा कि वनप्लस हाई वैल्यू इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के नियमों का पालन करती है. वही पेंटेंट के नियमों का पालन करती है. जो इंडस्ट्री के इवोनेशन के लिए जरूरी हैं.
स्मार्टवॉच समेत बाकी प्रोडक्ट की पहले की तरह होगी बिक्री
हालांकि एक बार फिर वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री को बैन कर दिया गया है. बता दें कि यह बैन स्मार्टफोन पर लगा है. जबकि वनप्लस ब्रांड के ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, टैबलेट पहले की तरह बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी.