स्मार्टफोन की दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार OnePlus ने अपना अब तक का सबसे धाकड़ फोन OnePlus 13 लॉन्च कर दिया है. क्वाड कर्व्ड डिसप्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसमें कई दमदार फीचर दिए गए हैं जो इस फोन को बेहद खास बनाते हैं.

कंपनी ने इस फोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी दी है जो किसी भी फ्लैगशिप फोन में मिलने वाली सबसे बड़ी बैटरी है. ये फोन वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

OnePlus 13 फोन में कंपनी ने 6.82 इंच का 2k रेज्योल्यूशन वाला दमदार डिस्प्ले दिया है. ये एक LTOP AMOLED स्क्रीन है जो 4500 NITS की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 ELITE प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 24 GB रैम के साथ 01 TB तक की स्टोरेज क्षमता दी गई है.

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल पेरीस्कोपिक कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस कॉम्बिनेशन के 3 रियर कैमरे के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसकी 6000 mAh वाली दमदार बैटरी 100 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही इसमें 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसमें अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये IP69 रेटिंग के साथ आता है.

ये फोन एंड्रायड 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 के साथ लॉन्च किया गया है. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है ओर जल्द ही कंपनी इसे ग्लोबली लॉन्च करने वाली है.

OnePlus 13 को चीन में कंपनी ने चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका बेस वैरियंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ 4499 युआन यानि की लगभग 53200 रूपये में आ रहा है, वहीं 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाला वैरियंट 4899 युआन यानि की लगभग 57900 रूपये में आ रहा है.

16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज क्षमता वाले वैरियंट की कीमत 5299 युआन यानि की 62600 रूपये और सबसे दमदार 24 GB रैम व 01 TB स्टोरेज क्षमता वाला वैरियंट 5999 युआन यानि की 70900 रूपये में आ रहा है. ये बेहद दमदार स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.