OIS Camera Phone: आज के इस सोशल मीडिया के दौर में शादी-पार्टी हो या कोई त्योहार को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें और वीडियों बनाना तो आम हो गया है लेकिन क्या कभी आपने आपके स्मार्टफोन के कैमरे का कनेक्शन देसी मुर्गे से है.
कभी आपने ध्यान दिया होगा कि देसी मुर्गे जब लड़ते या दौड़ते हैं तो इसकी गर्दन हमेशा स्थिर रहती हैं. मुर्गा चाहे जितना हिले-डुले उसका सिर हमेशा स्थिर रहता हैं. जो कि मुर्गे की बेहद ही दिचस्प खासियत होती हैं.
इस खासियत का ताजा उदाहरण आज कल हमें फोन के कैमरे में देखने मिलता हैं. टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बेहतरीन फीचर विकसित किया गया हैं. जिसे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) कहते हैं, जो कहीं न कहीं मुर्गे की इसी खूबी से जुड़ा है.
देसी मुर्गे से कनेक्शन?
देसी मुर्गे की गर्दन की स्थिरता और OIS के बीच क्या संबंध है? दरअसल, मुर्गे की इस खासियत को देखें तो इसकी गर्दन में कुछ ऐसी मांसपेशियां होती हैं जो उसके सिर को स्थिर रखने में मदद करती हैं, भले ही उसका शरीर कितना भी हिल रहा हो. ठीक इसी तरह फोन कैमरे में एक ऐसा मैकेनिज्म बनाया जो लेंस को स्थिर रखता है.
OIS क्या है?
जब हम अपने फोन से कोई फोटो खींचते हैं, तो हाथों का थोड़ा सा भी हिलना-डुलना फोटो को धुंधला बना सकता है. OIS इसी समस्या का समाधान है. यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कैमरे के अंदर लेंस को स्थिर रखने में मदद करती है, भले ही आपका हाथ कितना भी हिल रहा हो.
OIS के फायदे :
- बेहतर फोटो: OIS की मदद से आप कम रोशनी में भी बेहतर फोटो खींच सकते हैं.
- वीडियो स्टेबलाइजेशन: OIS न केवल फोटो बल्कि वीडियो को भी स्थिर रखने में मदद करता है.
- जूम करते समय स्टेबिलिटी: जब आप अपने फोन को जूम करते हैं तो भी OIS आपको एक स्थिर फोटो खींचने में मदद करता है.