NTPC ग्रीन एनर्जी कंपनी का आईपीओ मंगलवार से खुल गया है. निवेशकों को इस आईपीओ का लंबे समय से इंतेजार था. निवेशक इसमें 22 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो निवेश करने से पहले इसकी पूरी डिटेल को जान लेना बेहद जरूरी है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी का आईपीओ साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है, इससे पहले हुंडई मोटर्स इंडिया और स्विगी अपना आईपीओ पेश कर चुके हैं हालांकि इन दोनों ने ही अपने निवेशकों को कोई खास रिटर्न नहीं दिया था.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का साइज 10 हजार करोड़ रूपये का होगा. ये पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी होगी. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 102 से 108 रूपये रखा गया है. इसकी एक लॉट में 138 शेयर होंगे, एक लॉट के लिए 14904 रूपये का निवेश करना होगा.
27 नवंबर को इस कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. ग्रे मार्केट की बात करें तो पहले इसका जीएमपी ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा था लेकिन अब वो पूरी तरह से धड़ाम हो चुका है. फिलहाल ये 01 रूपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
इस हिसाब से इसकी लिस्टिंग पर मामूली लाभ ही मिलता दिखाई दे रहा है, हालांकि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, यहां शेयरों के भव लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करते रहते हैं जोकि समय-समय पर बदलते भी रहते हैं.
आईपीओ होगा. इस आईपीओ का लगभग 75 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा जबकि 15 प्रतिशत इश्यू गैर संस्थागत निवेशकों के लिए होगा. इसके बाकी बचे 10 प्रतिशत हिस्से के लिए खुदा निवेशक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रूपये के शेयर रिजर्व रखे गए हैं.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)