सरकारी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जल्द ही अपना IPO शेयर बाजार में लेकर आ रही है. निवेशकों के लिए ये IPO 19 नवंबर से ओपन होगा और 22 नवंबर तक इसमें बोली लगाई जा सकेगी. इस आईपीओ का इंतेजार लंबे समय से निवेशकों को था, अब उनका ये इंतेजार खत्म होने को आ गया है.

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपने IPO का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. इसक प्रति इक्विटी शेयर प्राइस 102 रूपये से लेकर 108 रूपये होगा. निवेशकों 138 शेयरों की एक लॉट और उसके गुणकों के इस इश्यू के लिए बोली लगा सकेंगे. ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 9 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का साइज 10 हजार करोड़ का होगा. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, इसमें कोई ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट नहीं होगा. हुंडई मोटर्स और स्विगी के आईपीओ के बाद ये साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

इस आईपीओ का लगभग 75 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा जबकि 15 प्रतिशत इश्यू गैर संस्थागत निवेशकों के लिए होगा. इसके बाकी बचे 10 प्रतिशत हिस्से के लिए खुदा निवेशक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रूपये के शेयर रिजर्व रखे गए हैं.

कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का उपयोग कर्ज चुकाने के अलावा अन्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के रेवन्यू ग्रोथ में वित वर्ष 2022 से2024 तक 46.82 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.

इसके इश्यू के लिए केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. बता दें कि बिजली की बढ़ती कीमतों और पीएम सूर्य घर योजना के लागू होने के बाद सोलर एनर्जी की तरफ लोगों का रूझान बढ़ा है.

इसी वजह से इससे जुड़ी कंपनियों की सेल में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. तमाम लोग अपने घरों की छतों पर जरूरत के मुताबिक सोलर पैनल लगवा रहे हैं.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)