सरकारी कंपनी NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट NTPC Green Energy Ltd का IPO कल भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा. ये साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ था, इससे पहले हुंडई इंडिया मोटर्स और स्विगी बड़े आईपीओ ला चुके हैं.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी के आईपीओ का साइज 10 हजार करोड़ रूपये है. आईपीओ बंद होने के बाद और लिस्टिंग से पहले कंपनी दो बड़ी डील कर चुकी है.
लिस्टिंग से एक दिन पहले आज हुई डील महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के साथ हुई है, इससे पहले कंपनी ने आंध्रप्रदेश सरकार के साथ एक बड़ी डील साइन की थी.
आज हुई डील में एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 50ः50 संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के साथ साझेदारी की है.
इससे पहले एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने ये डील आंध्र प्रदेश सरकार के साथ की थी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया था कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दो लाख करोड़ रूपये की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
लिस्टिंग से पहले दो बड़ी डील के बावजूद इसका जीएमपी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर एक से दो रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि ये 110-111 रूपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं. हालांकि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है जिसपर किसी कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करते रहते हैं. इस मार्केट में शेयरों का भाव लगातार बदलता भी रहता है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर को खुला था और 22 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता था. इसके शेयरों का प्राइस बैंड 102 रूपये से 108 रूपये प्रति शेयर तय किया गया था.
इसकी एक लाट में 138 शेयर थे जिसके लिए निवेशकों को 14904 रूपये का निवेश करना था. निवेशक अधिकत 13 लाट के लिए बोली लगा सकते थे. 10 हजार करोड़ साइज का ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.
इसके सब्सक्रिप्शन की बात करें तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में ये 3.32 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशक कैटेगरी में ये 0.80 गुना, रिटेल निवेशक कैटेगरी में 3.33 गुना, कर्मचारी कोटा में ये 0.77 गुना और शेयर होल्डर्स कैटेगरी में ये 1.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कुल मिलाकर ये 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)