मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के बीच अब वहां पर नया सियासी संकट खड़ा हो गया है. राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया है. उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर से आरोप लगाया कि वो राज्य में जारी हिंसा की स्थिती से निपटने में नाकाम साबित हुए हैं.

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर की मौजूद स्थिती के लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि वो राज्य की मौजूद स्थिती और कानून व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहते हैं.

पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिती को और खराब होते देखा है, इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और राज्य में लोग बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमने दृढ़ता से महसूस किया है कि सीएम बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार राज्य में पैदा हुए संकट का समाधान करने और स्थिती को सामान्य करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

राज्य की मौजूदा स्थिती को ध्यान में रखते हुए एनपीपी ने फैसला किया है कि वो मणिपुर में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.

बता दें मणिपुर में लंबे समय से हिंसा का दौर जारी है. वहां के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सत्ताधारी दल के कई नेताओं को भीड़ अपना निशाना बना चुकी है. मणिपुर के हालात को लेकर विपक्ष ने कई बार आवाज उठाई लेकिन उनकी आवाज को सुना नहीं गया.

शनिवार को एक बार वहां हिंसा भड़क उठी और लोगों ने सीएम बीरेन सिंह के आवास की तरफ बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोक दिया.