शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुरूवार 7 नवंबर एक एक और कंपनी Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड का IPO ओपन हो गया है. निवेशक इसमें 11 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रूपये जुटा लिए हैं.
इस IPO के जरिए कंपनी ने 2200 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 800 करोड़ रूपये के नए शेयर जारी करेगी और बाकी 1400 करोड़ रूपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी.
पहले कंपनी का इरादा 3300 करोड़ रूपये जुटाने का था लेकिन बाद में इसे कम करके 2200 करोड़ रूपये कर दिया गया. इस कंपनी में Bupa सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19 प्रतिशत और फेटन टोन एलएलपी की 26.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एक शेयर की कीमत 70 से 74 रूपये रखी गई है. इसकी एक लॉट में 200 शेयर होंगे. इस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14800 रूपये की एक लॉट लेनी होगी.
इस IPO का 75 प्रतिशत हिस्सा बड़े संस्थागत निवेशकों, 15 प्रतिशत हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों और 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरिक्षत किया गया है. IPO खुलने के बाद इसके कोई खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला.
7 नवंबर को दोपहर 01 बजे तक के हिसाब से ये कुल 9 प्रतिशत की भर पाया है. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में ये सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है.
इसके GMP की बात करें तो ग्रे मार्केट में भी इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस कंपनी के शेयर 0 रूपये पर ट्रेड कर रहे हैं, इस हिसाब से इनकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के भाव के आसपास ही होने की संभावना है. हालांकि ग्रे मार्केट में समय-समय पर बदलाव होता रहता है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)