Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का IPO आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया. BSE और NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग लगभग 7 प्रतिशत के प्रीमियम पर 78.50 रूपये के भाव पर हुई.

लिस्टिंग के बाद नीवा बूपा के शेयरों में तेजी देखने को मिली और इसका भाव 10 प्रतिशत तक चढ़कर 81 रूपये तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और फिर ये लिस्टिंग प्राइस से नीचे आकर आईपीओ इश्यू प्राइस के भाव 74 रूपये तक गिर गया.

नीवा बूपा कंपनी का आईपीओ गुरूवार 7 नवंबर ओपन होकर 11 नवंबर को क्लोज हुआ था. इससे पहले बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रूपये जुटा लिए थे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 2200 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.

नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 800 करोड़ रूपये के नए शेयर जारी किए और बाकी 1400 करोड़ रूपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे. पहले कंपनी का इरादा 3300 करोड़ रूपये जुटाने का था लेकिन बाद में इसे कम करके 2200 करोड़ रूपये कर दिया गया था.

इस कंपनी में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19 प्रतिशत और फेटन टोन एलएलपी की 26.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एक शेयर की कीमत 70 से 74 रूपये रखी थी. इसकी एक लॉट में 200 शेयर थे.

इस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14800 रूपये की एक लॉट लेनी थी. इस आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा बड़े संस्थागत निवेशकों, 15 प्रतिशत हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों और 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरिक्षत किया गया है. आईपीओ खुलने के बाद इसके कोई खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला था.