रिलायंस इंडट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनका घर एंटीलिया भी भारत का सबसे महंगा घर है. इसके अलावा उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां, ज्वैलरी, कपड़े, पर्स के अलावा और भी बहुत कुछ मौजूद है.

इतनी लग्जरी लाइफ जीने वाली नीता अंबानी को घूमने के लिए सबसे ज्यादा जो जगह पसंद है वो दुनिया की सबसे महंगी घूमने की जगहों में से एक है. वहां पर दुनियाभर से रईस लोग घूमने के लिए आते हैं. नीता अंबानी की सबसे पसंदीदा घूमने की जगह है स्विस आल्प्स. ये जगह अपनी अल्ट्रा लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती है.

स्विस आल्प्स स्विट्जरलैंड एक मध्य यूरोपीय देश है जो झीलों, गांवों और आल्प्स की ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है. स्विस आल्प्स पर्वत श्रंखला स्विट्जरलैंड के अधिकांश भाग को कवर करती है. नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी और बच्चों के साथ यहां पर छुट्टियां मनाने जाती हैं.

वो यहां के सबसे महंगे रिजॉर्ट में स्टे करती हैं. इस रिजॉर्ट का नाम बर्जनस्टॉक रिजॉर्ट है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इसके प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत 28 हजार डॉलर प्रति रात्रि से शुरू होती है और इसके रॉयल सुइट की कीमत 46 हजार डॉलर प्रति रात्रि से शुरू होती है.

इस हिसाब से नीता अंबानी ने स्विस आल्प्स में प्रति रात्रि 74 हजार डॉलर खर्च किया. इसकी कीमत भारतीय रूपये के अनुसार 62 लाख रूपये से अधिक है. ल्यूसर्न झील यहां की चौथी सबसे बड़ी झील है जिसका नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है. इसके अलावा यहां पर बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां भी लोगों को खूब भाती हैं.