जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स ने बीते सितंबर महीने की बिक्री का आंकड़ा जारी कर दिया है. इसके मुताबिक निसान मैग्नाइट SUV ने सेल में पहला स्थान हासिल किया है.

सितंबर के महीने में निसान मैग्नाइट की कुल 2100 यूनिट की सेल हुई हालांकि पिछले साल सितंबर की अपेक्षा में इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली क्योंकि सितंबर 2023 में निसान मैग्नाइट की कुल 2454 यूनिट की बिक्री हुई थी. निसान मेटर्स की बिक्री के मामले में निसान एक्स-ट्रेल दूसरे नंबर पर रही.

निसान मोटर्स ने हाल ही में निसान मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में उतारा था. निसान मैग्नाइट के पावर ट्रेन की बता करें तो इसमें 1.0 लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 96 एनएम का टार्क जनरेट करता है.

दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 100 बीएचपी का पावर और 160 एनएम का टार्क जनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. निसान मैग्नाइट अपने ग्राहकों को 20 किलामीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा करती है.

सेफ्टी की बात करें तो निसान मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. मैग्नाइट के कार केबिन में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

इसके अलावा कार का इंटीरियर वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर से लैस है. इसकी कीमत की बात करें तो मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 11.50 लाख तक जाती है.