जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने बेहद लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी NISSAN MAGNITE को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
कंपनी का दावा है कि ये कार पहले से और भी ज्यादा बेहतर सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश की गई है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है.
इस तरह दिखती है निसान मैगनाइटः
निसान इंडिया का कहना है कि अब तक निसान मैग्नाइट के तकरीबन 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को और भी बेहतर अवतार में पेश किया जा रहा है. नई निसान मैग्नाइट का लुक और डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है.
हालांकि इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं. जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में अलग बनाते हैं. इसके फ्रंट ग्रिल में क्रोम का खूब इस्तेमाल देखने को मिलता है, जिसे हेक्सागोनल शेप दिया गया है.
इसके अलावा नए डिजाइन की हेडलाइट और L-शेप के LED डे-टाइम-रनिंगलाइट्स इसके फ्रंट को फ्रेश लुक देते हैं. इसके अलावा साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
पावर और माइलेजः
इस कार को कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 74KW की पावर और 95MNका टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दावा कियैा है इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मैनुअल ट्रांसमिशन 20KM/L और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 17.4 KM/L तक का माइलेज देती है. इसके इंजन को मिरर बोर सिलिंडर कोटिंग के साथ बेहतर क्रैंक शॉफ्टऔर इलेक्ट्रिक टर्बो एक्टुएटर्स से लैस किया गया है.
मिलते हैं ये फीचर्सः
इसके केबिन को पूरी तरह से लेदर से सजाय़ा गया है. कंपनी का इस बारे में कहना है कि एक पैसेंजर कार के केबिन में तकरीबन जहां कहीं भी टच करता है हर उस जगह को लेदर करने की कोशिश की गई है. इसमें बड़े साइज का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आकर्षक स्टीय़रिंग व्हील, मल्टी कलर एम्बीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.