SIP: नया साल (2025) जल्द ही दस्तक देने वाला है, साल 2024 के खत्म होने में चंद घंटे ही बाकी हैं. वैसे तो सभी के लिए खट्टी-मीठी यादों के लिए प्रत्येक साल जाना जाता है. लेकिन कुछ लोग नए साल के शुभ अवसर पर जिंदगी में बदलाव के लिए कुछ नया करते या सोचते हैं.

SIP

लेकिन समय किसी का इंतजार नहीं करता है. ऐसे में अगर आप अपने भविष्य को लेकर सजग हैं तो फिर आपको कड़े फैसले लेने होंगे. खासकर अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो इस बात को गंभीरता से लेना होगा. क्योंकि सभी की जिंदगी में प्रौढ़ावस्था आना तो तय है.

ऐसे में इस स्थिति में आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए आपको सोचने की जरूरत है. इसके लिए सही वक्त पर आपको सही फैसले लेने की आवश्यकता है. ऐसे में साल 2025 दस्तक देने के लिए तैयार है. अगर आपको लगता है कि अभी तक आपने भविष्य को लेकर कोई रोडमैप नहीं खींचा है तो नए साल से एक नई शुरुआत कर सकते हैं, इसके लिए आपको मजबूत इच्छाशक्ति की जरुरत होगी. जब आप निवेश का पहला कदम बढ़ा देंगे तो आपके सामने बड़े से बड़े लक्ष्य आसानी से हल होते हुए नजर आएंगे.

SIP

आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप करोड़पति बन सकते हैं. साल 2025 में अगर आप महीने में 5 हजार रुपये बचाते हैं तो आप कितने महीने में करोड़पति बन जाएंगे, इसलिए आपको इन पैसों को कहां पर निवेश करना है इसके बारे में जान लेना आपके लिए अतिआवश्यक है. आज के समय में म्यूचुअल फंड से हर कोई वाकिफ है. आप महज 500 रुपये महीने से म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं, SIP म्युचुअल फंड में निवेश करने का शही तरीका है.

जानें SIP की ताकतः

ऐसे में जब आप प्रति महीने म्युचुअल फंड में 500 रुपये SIP करेंगे, और अगर उस पर सालाना आपको 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है, तो 22 साल के बाद आप करोड़पति बन जाएंगे. इस समय आपके पास 1 करोड़ रुपये 3 लाख रुपये की जमा पूंजी हो जाएंगी. जबकि इन 22 वर्षों में आपको कुल 13 लाख 20 हजार रुपये ही जमा करने होंगे. वहीं अगर आपको सालाना रिटर्न के रुप में 17 फीसदी मिल जाता है तो फिर 500 प्रति महीने के निवेश पर आप म्युचुअल फंड से 20 साल में ही 1 करोड़ 1 लाख रुपये जुटा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप 5000 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत करते हैं और सालाना इसमें केवल 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से भी 20 साल के बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये हो जाएंगे. यानी साल 2025 से अगर आप 5000 रुपये महीने वाली SIP की शुरुआत करते हैं तो साल 2045 में आप 1 करोड़ रुपये के मालिक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद, अंपायर पर लगे चीटिंग के आरोप, दर्शकों ने स्टेडियम में काटा बवाल